रेयर अर्थ मैग्नेट होते क्या हैं, जिनके लिए मोदी सरकार ने 7 हज़ार करोड़ का प्लान बनाया

इमेज स्रोत, Getty Images
- Author, भरत शर्मा
- पदनाम, बीबीसी संवाददाता
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 7280 करोड़ रुपए के रेयर अर्थ मैन्युफ़ैक्चरिंग प्रोग्राम को मंज़ूरी दे दी है.
सरकार का कहना है कि 'सिंटर्ड रेयर अर्थ परमानेंट मैग्नेट की मैन्युफ़ैक्चरिंग को प्रमोट करने की स्कीम' अपने तरह की अलग पहल है.
इसका मक़सद है भारत में इंटीग्रेटेड रेयर अर्थ परमानेंट मैग्नेट (REPM) मैन्युफ़ैक्चरिंग को सालाना छह हज़ार मीट्रिक टन (MTPA) उत्पादन तक पहुंचाना.
सूचना प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को बताया कि रेयर अर्थ परमानेंट मैग्नेट, सबसे मज़बूत परमानेंट मैग्नेट में से एक होते हैं और ये इलेक्ट्रिक व्हीकल, रिन्यूएबल एनर्जी, इलेक्ट्रॉनिक्स, एयरोस्पेस और डिफ़ेंस एप्लिकेशंस के लिए ख़ासे अहम होते हैं.
वैष्णव के मुताबिक़ ये स्कीम इंटीग्रेटेड मैन्युफ़ैक्चरिंग फ़ैसिलिटी बनाने में भी मदद देगी.
इनमें रेयर अर्थ ऑक्साइड को मेटल, मेटल को एलॉय और एलॉय को फ़िनिश्ड रेयर अर्थ परमानेंट मैग्नेट में बदलना शामिल होगा.
लेकिन रेयर अर्थ मटेरियल और रेयर अर्थ मैग्नेट को लेकर हाल में इतनी ज़्यादा चर्चा क्यों होने लगी है?
बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
दरअसल, इलेक्ट्रिक व्हीकल, रिन्यूएबल एनर्जी, इंडस्ट्री एप्लिकेशन और कंज़्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स को लेकर मांग तेज़ी से बढ़ रही है, ऐसे में भारत अभी रेयर अर्थ परमानेंट मैग्नेट की मांग को इम्पोर्ट के ज़रिए पूरा कर रहा है.
मार्च 2025 में ख़त्म कारोबारी साल में भारत ने 53 हज़ार मीट्रिक टन रेयर अर्थ मैग्नेट इम्पोर्ट किए थे.
फ़िलहाल इन क्रिटिकल एलिमेंट पर चीन का वर्चस्व है और अमेरिका की तरफ़ से टैरिफ़ लगाने के बाद अप्रैल के महीने में चीन ने इन मैग्नेट के एक्सपोर्ट को लेकर नियम कड़े बना दिए थे.
रेयर अर्थ मैग्नेट होते क्या हैं?

इमेज स्रोत, Getty Images
रेयर अर्थ मैग्नेट हम उन परमानेंट मैग्नेट की क्लास को कह सकते हैं, जो रेयर अर्थ एलिमेंट के एलॉय से बनते हैं.
ये परमानेंट मैग्नेट की ताक़तवर क़िस्म होती है और ये अलग-अलग उत्पादों में इस्तेमाल होते हैं. मसलन इलेक्ट्रिक मोटर, जनरेटर और हार्ड डिस्क ड्राइव.
एलॉय का मतलब है दो या उससे ज़्यादा तरह की धातुओं को मिलाकर बनने वाला मेटल. हिंदी में इसे मिश्र धातु भी कहा जाता है.
शिक्षा मंत्रालय के साथी पोर्टल के मुताबिक रेयर अर्थ मैग्नेट की ख़ासियत उनकी हाई मैग्नेटिक स्ट्रेंथ, हाई कोएर्सिविटी और हाई एनर्जी प्रोडक्ट होती है.
मैग्नेटिक स्ट्रेंथ एक मैग्नेट की दूसरे मैग्नेट को अट्रैक्ट (खींचने) या रिपेल (दूर धकेलने) करने की क्षमता है.
कोएर्सिविटी एक मैग्नेट का डीमैग्नेटाइज़ होने का रेजिस्टेंस है. एनर्जी प्रोडक्ट एक मैग्नेट में स्टोर मैग्नेटिक एनर्जी की मात्रा को कहते हैं.
रेयर अर्थ मैग्नेट की मैग्नेटिक स्ट्रेंथ इस वजह से होती है कि वो रेयर अर्थ एलिमेंट्स के एलॉय से बने होते हैं, जिनमें अनपेयर्ड इलेक्ट्रॉन की संख्या ज़्यादा होती है. ये अनपेयर्ड इलेक्ट्रॉन एक मज़बूत मैग्नेटिक फील्ड बनाते हैं.
रेयर अर्थ मैग्नेट की कोएर्सिविटी इस वजह से होती है कि उनमें हाई मैग्नेटोक्रिस्टलाइन एनिसोट्रॉपी होती है. इसका मतलब है कि रेयर अर्थ मैग्नेट में एटम के मैग्नेटिक मोमेंट्स एक-दूसरे के साथ मज़बूती से अलाइन होते हैं. इससे रेयर अर्थ मैग्नेट की मैग्नेटिक फील्ड का डीमैग्नेटाइज़ होना मुश्किल हो जाता है.
रेयर अर्थ मैग्नेट का एनर्जी प्रोडक्ट इस वजह से होता है कि उनमें हाई मैग्नेटिक स्ट्रेंथ और हाई कोएर्सिविटी होती है. इसका मतलब है कि रेयर अर्थ मैग्नेट बहुत ज़्यादा मैग्नेटिक एनर्जी स्टोर कर सकते हैं.
और ये कहां-कहां इस्तेमाल होते हैं?
- इलेक्ट्रिक मोटर
- जनरेटर
- हार्ड डिस्क ड्राइव
- मैग्नेटिक रेसोनेंस इमेजिंग (MRI) मशीन
- हेडफ़ोन
- माइक्रोफ़ोन
- मैग्नेटिक सेपरेटर
- मैग्नेटिक बियरिंग
- मैग्नेटिक ज्वेलरी
ये बनते कैसे हैं?

इमेज स्रोत, Getty Images
रेयर अर्थ मैग्नेट असल में रेयर अर्थ एलिमेंट और दूसरे मेटल के कॉम्बिनेशन से बने होते हैं. मैग्नेट में इस्तेमाल होने वाले ज़्यादातर रेयर अर्थ एलिमेंट के नाम हैं नियोडिमियम, प्रेसियोडिमियम और डिसप्रोसियम.
ये एलिमेंट आयरन, बोरान और दूसरे मेटल के साथ मिलते हैं तो ऐसा मेटेरियल बनाते हैं, जो बहुत मैग्नेटिक होता है.
रेयर अर्थ मैग्नेट बनाने की प्रक्रिया काफ़ी जटिल है और इसमें कई चरण शामिल होते हैं.
1. माइनिंग और रिफ़ाइनिंग
रेयर अर्थ मैग्नेट बनाने का सबसे पहला कदम है रेयर अर्थ एलिमेंट का खनन या माइनिंग. ये एलिमेंट कई तरह के मिनरल में मिलते हैं, जिनमें बैसनेसाइट, मोनाज़ाइट और ज़ेनोटाइम शामिल हैं. इन मिनरल का पहले खनन किया जाता है और फिर रेयर अर्थ एलिमेंट निकालने के लिए प्रोसेसिंग की जाती है.
2. एलॉइंग
अगला कदम होता है रेयर अर्थ मटेरियल को दूसरे मेटल के साथ एलॉय करना यानी मिलाना. रेयर अर्थ मैग्नेट में इस्तेमाल होने वाले सामान्य मेटल के नाम हैं आयरन, बोरोन और कोबाल्ट. इन मेटल को पिघला कर साथ मिलाया जाता है और फिर मोल्ड किया जाता है.
3. सिंटरिंग
इसके बाद कास्ट मैग्नेट को सिंटर्ड किया जाता है. सिंटरिंग का मतलब है ऊंचे तापमान पर मैग्नेट की हीटिंग, लेकिन ऐसे कि वो पिघले नहीं. इस प्रक्रिया से मैग्नेट को और मज़बूत बनाने में मदद मिलती है और जंग लगने का ख़तरा कम होता है.
4. मैग्नटाइज़िंग
रेयर अर्थ मैग्नेट बनाने का आख़िरी चरण है उन्हें मैग्नेटाइज़ करना. ऐसा ताक़तवर मैग्नेटिक फ़ील्ड में मैग्नेट को रखकर किया जाता है. मैग्नेटिक फ़ील्ड, मैग्नेट में मैग्नेटिक डोमेन के साथ अलाइन होती है, जिससे वो स्ट्रॉन्ग मैग्नेटिक बनती हैं.
दो मुख्य रेयर अर्थ मैग्नेट कौन से?

इमेज स्रोत, Getty Images
नियोडिमियम मैग्नेट, रेयर अर्थ मैग्नेट की सबसे आम क़िस्म कही जाती है. ये नियोडिमियम, आयरन और बोरान के एलॉय या मिश्रण से बनता है. नियोडिमियम मैग्नेट काफ़ी मज़बूत होती हैं, लेकिन अगर गिर जाए या ठीक से संभाला ना जाए तो टूट भी जाता है.
सेमेरियम-कोबाल्ट मैग्नेट. जैसा कि नाम से ज़ाहिर है, ये सेमेरियम और कोबाल्ट से मिलकर बनता है. ये नियोडिमियम मैग्नेट जितना मज़बूत नहीं होता, लेकिन ड्यूरेबल होता है और ऊंचे तापमान में भी टिका रहता है.
नियोडिमियम मैग्नेट कहां-कहां इस्तेमाल होता है?
- इलेक्ट्रिक मोटर
- जनरेटर
- हार्ड डिस्क डिवाइस
- एमआरआई मशीन
- लाउडस्पीकर
- हेडफोन
- खिलौने
सेमेरियम-कोबाल्ट मैग्नेट कहां-कहां इस्तेमाल होता है?
- एयरोस्पेस
- ऑटोमेटिव
- मेडिकल
- मिलिट्री
- इंडस्ट्रियल
नियोडिमियम और सेमेरियम-कोबाल्ट मैग्नेट के अलावा दूसरे तरह के रेयर अर्थ मैग्नेट भी होते हैं, जैसे:
प्रेसियोडिमियम मैग्नेट प्रेसियोडिमियम, आयरन और बोरान से मिलकर बने होते हैं. ये कुछ-कुछ नियोडिमियम मैग्नेट जैसे ही होते हैं, लेकिन उनसे कुछ कम मज़बूत होते हैं.
डिसप्रोसियम मैग्नेट डिसप्रोसियम, आयरन और बोरान से मिलकर बनते हैं. रेयर अर्थ मैग्नेट में ये तापमान के सामने सबसे ज़्यादा मज़बूती से टिके रहते हैं.
होल्मियम मैग्नेट होल्मियम, आयरन और बोरान के एलॉय से बनते हैं. ये रेयर अर्थ मैग्नेट में मैग्नेटेकली सबसे सॉफ्ट माने जाते हैं.
स्मार्टफ़ोन हो, इलेक्ट्रिक व्हीकल हो या विंड टर्बाइन, रेयर अर्थ मैग्नेट अलग-अलग टेक्नोलॉजिकल डिवाइस के लिए बहुत ज़रूरी होती हैं. रेयर अर्थ एलिमेंट से इन्हें बनाया जाता है, जो अलग-अलग और ख़ास मैग्नेटिक प्रॉपर्टी रखने वाले 17 एलिमेंट का ग्रुप है.
और रेयर अर्थ एलिमेंट को निकालना एक जटिल प्रक्रिया है.
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित.
















