पारदर्शिता केंद्र
Google की नीतियों के
बारे में जानें

हमारा मकसद है कि जानकारी सभी के लिए उपलब्ध हो और उनके काम आ सके. इसकी
शुरुआत हमने अपने प्रॉडक्ट के इस्तेमाल को सुरक्षित बनाकर की है. हमारे नीति
केंद्र पर जाकर हमारी उन नीतियों के बारे में जानें जिनकी मदद से हम लोगों को
किसी तरह के खतरे से बचाते हैं. साथ ही, जानें कि इन नीतियों को तैयार और लागू
करने का हमारा तरीका क्या है.
इंटरनेट पर सुरक्षित माहौल बनाने के
लिए कार्रवाई करना
-
550 करोड़
खराब विज्ञापन ब्लॉक किए गएहमने लोगों को धोखाधड़ी से बचाने के लिए, साल 2023 में Google के अलग-अलग प्रॉडक्ट पर दिखने वाले अरब खराब विज्ञापनों को ब्लॉक किया.1 -
1.7 करोड़
YouTube वीडियो हटाई गईंहमारे कम्यूनिटी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने की वजह से, साल 2023 में जून से लेकर दिसंबर के बीच 1.7 करोड़ से ज़्यादा वीडियो हटाए गए.2 -
3 लाख 81 हज़ार
यूआरएल, इंडेक्स से हटाए गएसाल 2023 की दूसरी छमाही में ही, हमने Google Search के नतीजों में से 3,81,000 से ज़्यादा ऐसे यूआरएल हटाए जिनमें सीएसएएम होने की शिकायत की गई थी.3
Google की नीति

बेहतर डिजिटल नेटवर्क बनाए रखना
इंटरनेट पर अच्छी क्वालिटी और सही जानकारी के साथ-साथ भरोसेमंद अनुभव पाने के
लिए, हर दिन करोड़ों लोग Google का इस्तेमाल करते हैं. हम अपने प्रॉडक्ट और
सेवाओं को सुरक्षित बनाने और इनका इस्तेमाल करने वालों का भरोसा हासिल करने की
अपनी ज़िम्मेदारी को गंभीरता से लेते हैं. हमारी सेवा की शर्तों, प्रॉडक्ट की
नीतियों, डेवलपर के लिए नीतियों, और कम्यूनिटी दिशा-निर्देशों की मदद से हम लोगों
को सुरक्षित माहौल उपलब्ध कराने के अपने मकसद पर काम करते हैं.

भरोसे और सुरक्षा के लिए, खास तौर पर बनाई गई टीम
हम रिसर्च और टेक्नोलॉजी पर काफ़ी काम करते हैं, ताकि यह पता किया जा सके कि
हमारे प्रॉडक्ट और सेवाओं का कैसे गलत इस्तेमाल किया जा सकता है. साथ ही, हम
संभावित खतरों का पता लगाने के लिए काम करते हैं. हमारी टीम, डेटा पर आधारित और
बढ़ाए जा सकने वाली नीतियों और मानकों को बनाने के लिए कड़ी मेहनत करती है. इन
नीतियों और मानकों से यह पक्का होता है लोग हमारे प्रॉडक्ट और सेवाओं का सही
तरीके से इस्तेमाल करें और सुरक्षित रहें.
हमारे प्रॉडक्ट पर, नुकसान पहुंचाने
वाले और बुरे बर्ताव वाले कॉन्टेंट को
रोकना
नीतियों के अलग-अलग दायरों
को देखना

पारदर्शिता के लिए हमारी प्रतिबद्धता
इस बारे में ज़्यादा जानें कि किस तरह हम समय-समय पर, कॉन्टेंट हटाने के सरकारी
अनुरोधों के बारे में जानकारी देते हैं. इसके अलावा, हमारी नीतियों या स्थानीय
कानूनों का उल्लंघन करने वाले कॉन्टेंट से हमारे उपयोगकर्ताओं और प्लैटफ़ॉर्म को
सुरक्षित रखने के लिए, उठाए जाने वाले कदमों की जानकारी देने का हमारा तरीका भी
जानें. साथ ही, जानें कि Google के प्रॉडक्ट और सेवाओं पर कॉन्टेंट के सुझावों की
सुविधा कैसे काम करती है.

कॉन्टेंट के बारे में सुझाव या राय देने, शिकायत करने, और अपील करने के लिए टूल
ऐसे टूल खोजें जो कॉन्टेंट के बारे में सुझाव या राय देने और नीति उल्लंघन ठीक
करने के तरीके (एनफ़ोर्समेंट) से जुड़ी चुनिंदा कार्रवाइयों की शिकायत करने और
उनके ख़िलाफ़ अपील करने में मदद करते हैं. साथ ही, इंटरनेट पर मौजूद नुकसान
पहुंचाने वाले कॉन्टेंट की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे हमारे पार्टनर प्रोग्राम के
बारे में ज़्यादा जानें.
हमारे विशेषज्ञों से मिलें
1 Google Ads सुरक्षा रिपोर्ट, मार्च 2024
2 YouTube के कम्यूनिटी दिशा-निर्देश वाली पारदर्शिता रिपोर्ट, सितंबर 2023
3 सीएसएएम की पारदर्शिता रिपोर्ट, दिसंबर 2023